Bihar News... सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन-सरस्वती चन्द्र

Edited By Nitika, Updated: 20 Aug, 2024 09:32 AM

summer special train will run between sitamarhi and saharsa

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

 

समस्तीपुरः यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने यहां बताया कि गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन आगामी 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे चलेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल आगामी 1 नवम्बर तक 55-55 फेरे लगाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल: गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल 30 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी जं., मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच रहेंगे।

मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या- 04031 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल: गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा समर स्पेशल ट्रेन आगामी 31 अक्टूबर तक बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सहरसा से आगामी 1 नवम्बर 2024 तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन 13.00 बजे प्रस्थार कर अगले दिन 16.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गढ़ बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!