Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Sep, 2023 05:49 PM

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षा मंत्री अपने विभाग के कामों को छोड़कर अनर्गल बयान दे रहे हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा महसूस हो...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षा मंत्री अपने विभाग के कामों को छोड़कर अनर्गल बयान दे रहे हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा महसूस हो रहा है कि उनको कोई मानसिक कठिनाई हैं।
'मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री पर करनी चाहिए कार्रवाई'
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2005 से बिहार में एनडीए की सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया और इसमें केंद्र का काफी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विद्यायल में भवनों का निर्माण, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षकों के नियुक्ति में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। स्कूल ड्रॉपिंग जो है, वह काफी घटा है। बिहार के बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा विभाग पर है। जिस प्रकार से शिक्षा मंत्री अपने विभाग के कामों को छोड़कर अनर्गल बयान दे रहे हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा महसूस हो रहा है कि उनका कोई मानसिक कठिनाई है। जिसके कारण उनके सपने में भी प्रभु राम आते हैं। कभी रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हैं, कभी पोटेशियम साइनाइड की बात करते हैं तो कभी प्रभु राम इनके स्वप्न में आते हैं। हमको लगता है कि मुख्यमंत्री को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।
'महापुरुषों से जदयू और राजद के नेता नहीं लेते सिख'
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जो महागठबंधन सरकार है, वह आने वाले चुनाव में जो चुनौतियां हैं, उसका सामना नहीं कर पा रही है और कहीं ना कहीं उससे भटक चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि कोई पत्रकार तिलक लगाता है तो मुख्यमंत्री उपहास वाली हंसी उड़ाते हैं। यह गलत बात है। बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरुष भी तिलक लगाते थे। महापुरुषों से जनता दल यूनाइटेड और राजद के नेता सिख नहीं लेते हैं। ये लोग धर्म के महत्व को नहीं समझते हैं और न इतिहास को समझते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व्यापक स्तर पर लोगों के दिल में समाए हुए है। ये सिर्फ अपने आप को प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जिसकी कोई वेकैंसी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी समझ में नहीं आता है सरकार किस स्तर पर चल रही है।