Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jul, 2023 03:57 PM

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने कहा हमारी पार्टी उन अभ्यर्थियों के साथ है जो बिहार के युवा हैं और बिहार में ही काम करना चाहते हैं। सरकार ने जिस तरह से डोमिसाइल नीति में बदलाव किया है कि बाहर के लोग...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति नियमावली का विरोध कर रहे हैं। वहीं अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का साथ भी शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला है। सोमवार को पटना के गर्दनीबाग में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने कहा हमारी पार्टी उन अभ्यर्थियों के साथ है जो बिहार के युवा हैं और बिहार में ही काम करना चाहते हैं। सरकार ने जिस तरह से डोमिसाइल नीति में बदलाव किया है कि बाहर के लोग भी अब यहां पर आकर शिक्षक अभ्यर्थियों के रूप में फॉर्म भर सकते हैं यह गलत है, हम लोग इसका विरोध करते हैं।
"नीतीश कुमार को तो कुर्सी प्यारी है"
वहीं संतोष सुमन ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा जिस कमिटमेंट के साथ गठबंधन हुआ था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना है, कुछ दिनों के बाद उस कमिटमेंट पर नीतीश कुमार पूरे नहीं उतर रहे हैं, उनको तो कुर्सी प्यारी है। अब राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से पूरा प्रेशर दिया जा रहा है कि बनाओ वरना पार्टी तोड़ देंगे। पार्टी तोड़ने की कवायद तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से हो रही है इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश सभी विधायकों को बुलाकर के समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आप लोग हमारे साथ रहिए। तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं बहुत व्याकुल हैं और परेशान हैं, 5 से 10 दिनों में यहां खेला हो जाएगा।