NEET-UG 2025 में बड़ा फर्जीवाड़ा! फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आए डॉक्टर; पुलिस ने चिकित्सक समेत 2 को ऐसे दबोचा

Edited By Harman, Updated: 06 May, 2025 08:58 AM

two people arrested for appearing in neet ug exam on behalf of candidates

बिहार में समस्तीपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए नीट-यूजी 2025 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के आरोप में बेगूसराय जेल में तैनात एक चिकित्सक समेत दो लोगों को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया है।

NEET UG 2025 Fraud: बिहार में समस्तीपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए नीट-यूजी 2025 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के आरोप में बेगूसराय जेल में तैनात एक चिकित्सक समेत दो लोगों को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया है।        

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने सोमवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम ने जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के पास छापेमारी की और वहां से कार सहित दो लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज कालीमंदिर निवासी रामबाबू मल्लिक और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के बेलसंडी ताड़ा गांव का डॉ0 रंजीत कुमार शामिल है। 

पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नीट परीक्षा में तकनीकी रूप से छेड़छाड़ कर मूल अभ्यार्थियों के बदले दूसरे फर्जी अभ्यर्थी (स्कॉलर) को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा दिलाता है ताकि अभ्यर्थी को अधिक से अधिक अंक प्राप्त हो और उनका चयन हो सके। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद मोबाईल की जांच की गई जिसमें नीट परीक्षा से संबंधित कागजात, परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड फोटो सहित फर्जीवाड़ा करने के अन्य साक्ष्य मिला है।

गिरफ्तार किए गए गिरोह के दोनों सदस्यों ने मूल अभ्यर्थियों से दो से पांच लाख रुपये लेकर नीट परीक्षा मे अम्यर्थियों के बदले स्कॉलर को बैठाने की बात स्वीकार किया है। इस सम्बंध में जिले के मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-188/25 दर्ज की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!