Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Aug, 2023 12:06 PM

बिहार सरकार के स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के फैसले को लेकर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा पटना के केदार भवन में बैठक की गई। वहीं, बैठक मे निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग अपना निर्णय 24 सितम्बर तक वापस नहीं लेगा तो पूरे बिहार में बड़ा...
पटनाः बिहार सरकार के स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के फैसले को लेकर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा पटना के केदार भवन में बैठक की गई। वहीं, बैठक मे निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग अपना निर्णय 24 सितम्बर तक वापस नहीं लेगा तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा, सभी स्कूलों में ताला लगा दिया जाएगा।
'शिक्षकों का दोहन शोषण कर रहा शिक्षा विभाग'
इसकी जानकारी देते हुए बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ भोला पासवान ने बताया कि अगर इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो 25 सितम्बर से सम्पूर्ण बिहार में स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षकों का दोहन शोषण कर रहा हैं। के के पाठक जब से आए हैं, शिक्षकों में दहशत हैं। वीसी के नाम पर सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है।
बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहीः शिक्षक
वहीं राष्ट्रीय कोसा अध्यक्ष असीम मिश्रा ने कहा कि हम सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम सरकार से अपने अधिकार में कटौती का विरोध कर रहे है। सरकार के गलत निर्णय का विरोध कर रहे है। शिक्षकों ने कहा कि हिन्दुओं के पर्व पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया गया और कटौती भी की गई। मुस्लिम समाज के त्योहारों में जो छुट्टियां मिलती हैं, उनमें कोई कटौती नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।