Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2024 02:41 PM
बताया जाता है कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी फंटूश पंडित की बेटी की शादी 11 दिसंबर को थी। कल यानी 15 दिसंबर को देर शाम उसे विदा किया गया। बेटी के विदा होते ही घर में भीषण आग लग गई। जब तक लोग आग को काबू कर पाते तबतक आग...
भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां बेटी के विदा होते ही कुछ देर बाद एक घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने एक और घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो घर और करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घर में रखा गैस सिलिंडर भी फटा
बताया जाता है कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी फंटूश पंडित की बेटी की शादी 11 दिसंबर को थी। कल यानी 15 दिसंबर को देर शाम उसे विदा किया गया। बेटी के विदा होते ही घर में भीषण आग लग गई। जब तक लोग आग को काबू कर पाते तबतक आग बेकाबू हो गया और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग ने फंटूश के घर के साथ-साथ भाई अरुण पण्डित के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया।
आग में दोनों घर समेत उसमें रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, जेवर समेत लगभग सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी में दो बकरी के बच्चे भी जल गए। वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि दोनों भाई मजदूर हैं। इन्हें सरकार के द्वारा सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए। ताकि अपना घर फिर से बसा सके।