Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2024 04:24 PM
#jijakomilisaza #salikobhaganekaarop #laganahogapaudha #bhagalpur
भागलपुर के व्यवहार न्यायालय ने साली को भगाने वाले जीजा को अनोखी सजा दी है। दरअसल सनोखर इलाके के निवासी राजकुमार चौधरी पर साल 2007 में शादीशुदा साली को भगाने का आरोप लगा था। इस...
भागलपुर: भागलपुर के व्यवहार न्यायालय ने साली को भगाने वाले जीजा को अनोखी सजा दी है। दरअसल सनोखर इलाके के निवासी राजकुमार चौधरी पर साल 2007 में शादीशुदा साली को भगाने का आरोप लगा था। इस मामले में आरोपी को नौ महीने जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। अब जाकर जज वी वी गुप्ता ने राजकुमार चौधरी को अनोखी सजा सुनाई है। जज ने चौधरी को आरोप मुक्त करते हुए 25 पेड़ लगाने का आदेश दिया है। हालांकि चौधरी ने खुशी खुशी ये फैसला स्वीकार कर लिया लेकिन अभी भी वह शादीशुदा साली को भगाने के आरोप को गलत करार दे रहा है....