Edited By Ramanjot, Updated: 18 Apr, 2025 06:56 AM

पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। पुणे से आ रही इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही पटना हवाई अड्डे पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी, अचानक उस पर लेजर लाइट फोकस कर दी गई।
पटना: पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। पुणे से आ रही इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही पटना हवाई अड्डे पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी, अचानक उस पर लेजर लाइट फोकस कर दी गई। इस अप्रत्याशित घटना से पायलट का ध्यान भटक गया और विमान का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
घटना उस वक्त हुई जब इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E653 निर्धारित समय 6:40 बजे लैंडिंग के लिए नीचे उतर रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने डीजे की लेजर लाइट विमान की ओर मार दी, जिससे कॉकपिट में बैठे पायलट की आंखें चौंधिया गईं। कुछ समय के लिए विमान अस्थिर हो गया, लेकिन पायलट ने न सिर्फ नियंत्रण संभाला, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।
जानकारी मिलते ही पटना एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट थाना और फुलवारीशरीफ थाना को इस घटना की जांच सौंपी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर लेजर लाइट कहां से और किसने चलाई।
एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि विमान की लैंडिंग के समय कॉकपिट पर लेजर लाइट पड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे न केवल पायलट का फोकस डगमगा सकता है, बल्कि पूरे विमान में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है।
यह घटना न सिर्फ सुरक्षा में चूक की ओर इशारा करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों के आस-पास किसी भी तरह की तेज़ रौशनी या लेजर उपकरणों का इस्तेमाल सख्त प्रतिबंधित होना चाहिए।
एयरपोर्ट प्रशासन को अब इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी लापरवाही जानलेवा न साबित हो।