लखीसराय को मिली दो नई सड़कों की सौगात, 44 करोड़ की मंजूरी से खुलेगा विकास का रास्ता

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Apr, 2025 08:05 PM

lakhisarai road projects

खीसराय जिले को दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर शुक्रवार को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत दो योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

पटना: लखीसराय जिले को दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर शुक्रवार को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत दो योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। 44 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हलसी से मांझवे और विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के तहत सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आवागमन सुगम हो सकेगा।

हलसी से मांझवे तक बनेगी 10.35 किमी सड़क

पहली योजना के तहत हलसी से मांझवे तक 10.35 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जाएगा। इस पर 25.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने बताया कि इस सड़क के बनने से हलसी, मोह‌द्दीनगर, सेठना, बेहरांवा, गेरुआपुर संडा, शिवसोना, धीरा, बरदोखर, राता जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने में सुविधा होगी। साथ ही जमुई जिले की सीमा तक कनेक्टिविटी भी आसान होगी। साथ ही इस पथ से शिवसोना में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, लखीसराय के छात्र-छात्राओं को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किमी सड़क को मिली मंजूरी

दूसरी योजना में विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण होगा। इसके लिए 18.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क विद्यापीठ चौक, रेहुआ, किशनपुर, मोहनपुर, रामचन्द्रपुर, पिपरिया, फुलवरिया, सुरजीचक, रहाटपुर जैसे गांवों को जोड़ेगी। इस मार्ग में बालिका विद्यापीठ सहित कई विद्यालय भी हैं। नई सड़क बनने से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, खासकर बाढ़ के समय जब रास्ते प्रभावित होते हैं।

जल्द निकलेगी निविदा, समय पर होगा काम

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ये योजनाएं लखीसराय जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि शीघ्र निविदा जारी कर कार्य की शुरुआत की जाए और उसे तय समयसीमा में पूरा किया जाए। मंत्री ने भरोसा जताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और आमजन को राहत मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

131/3

12.5

Delhi Capitals are 131 for 3 with 7.1 overs left

RR 10.48
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!