Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jun, 2023 11:05 AM

पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए डीएमआरसी द्वारा जारी निविदा के लिए तकनीकी बोली आमंत्रित की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली/पटनाः पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए डीएमआरसी द्वारा जारी निविदा के लिए तकनीकी बोली आमंत्रित की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
"वित्तीय बोली अभी आमंत्रित नहीं की गई"
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में वित्तीय बोली अभी आमंत्रित नहीं की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरंग नवीनतम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाएगी और आगंतुकों के लिए एक सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने 23 फरवरी को पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच भूमिगत सुरंग के निर्माण के लिए निविदा जारी की थी और 27 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए गए।
"तकनीकी बोली आमंत्रित की जा चुकी है"
अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, तकनीकी बोली आमंत्रित की जा चुकी है और जांच व हस्ताक्षर की प्रक्रिया अभी जारी है।
बता दें कि 100 साल से अधिक पुराने पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच 375 करोड़ की लागत से सुरंग बनाया जाएगा। नवीनतम तकनीक के उपयोग से बनी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग इन दोनों म्यूजियम को जोड़ेगी।