Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2025 03:41 PM
#Samstipur #Bihar #Accident
समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सेप्टिक टंकी के जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के लरझा घाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भानू साह...
समस्तीपुर: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सेप्टिक टंकी के जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के लरझा घाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भानू साह के 42 वर्षीय पुत्र राम उमेश साह सेफ्टीक टैंक सफाई करने गए थे। जब वह बाहर नहीं आए तो भानू साह के 38 वर्षीय पुत्र दया राम साह टैंक में गए जब वह भी बाहर नहीं आया। तो दया राम साह के 15 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार टैंक में गए...