Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jan, 2023 05:47 PM

बिहार की राजधानी पटना से बेगूसराय जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। दरअसल, ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में तकनीकी विकास का काम भी जारी है।
बेगूसरायः बिहार की राजधानी पटना से बेगूसराय जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। दरअसल, ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में तकनीकी विकास का काम भी जारी है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले में रेलवे के द्वारा दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही एक ट्रेन का रीशेड्यूल किया गया है।
मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनें
- गांधीधाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15667ः यह ट्रेन शाहपुर पटोरी होकर जाएगी।
- डिब्रूगढ़ राजेंद्र नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.13281ः यह ट्रेन मुंगेर पुल के रास्ते जाएगी।
- पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15714ः यह ट्रेन 9 जनवरी को नियंत्रित होकर चलेगी।
- ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15635ः यह ट्रेन नियंत्रित होकर चलेगी।
ये ट्रेन की गई रीशेड्यूल
पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.12568ः यह ट्रेन 5 दिन पुनर्निर्धारित होकर चलेगी। बता दें कि बेगूसराय जिले से पटना जाने वाली राज्यरानी का भी टाइमिंग पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी की है।