Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2024 01:40 PM
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव...
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वकील से मिलकर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के पास की है। घटना शनिवार की दोपहर की है। मृतकों में एक की पहचान रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी सत्येंद्र चौधरी (32) के रूप में की गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र चौधरी अपने गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद में एक वकील के घर कुछ कागजात देने आया था। काम होने के बाद दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सत्येंद्र की पत्नी रीना देवी ने हत्या का आरोप लगाया है।