Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2024 02:47 PM
![brother and sister riding a bike died after being hit by a truck](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_53_3236264178464445-ll.jpg)
बिहार के रोहतास में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में दो भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।
रोहतास: बिहार के रोहतास में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में दो भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 की है। मृतक की पहचान राजा हसन (18 साल) और उसकी बहन कनिष जहरा (16 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा हसन अपनी बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आगे की कारवाई में जुट गई है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश के लिए छानबीन में जुट गई है।