Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Dec, 2024 11:02 AM
पटना एवं भागलपुर जिले में सड़क संरचना के उन्नयन हेतु 02 महत्वपूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पटना जिले में Left out of NHAI (Ch-3.370 से 11.430 तक कुल 8.06 किमी) और दीघा सर्विस लेन (Ch-9.570 से 10.550 तक कुल 0.980 किमी)...
Bihar News: पटना एवं भागलपुर जिले में सड़क संरचना के उन्नयन हेतु 02 महत्वपूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पटना जिले में Left out of NHAI (Ch-3.370 से 11.430 तक कुल 8.06 किमी) और दीघा सर्विस लेन (Ch-9.570 से 10.550 तक कुल 0.980 किमी) के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। वही भागलपुर जिले में NH-131B (किमी 0.800 से 15.000 किमी) के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
'पथ निर्माण विभाग लगातार विभिन्न जिलों में...'
उप-मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पथ निर्माण विभाग लगातार विभिन्न जिलों में जिन सड़कों में नवीनीकरण की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर उनके नवीनीकरण का कार्य कर रही है। इसी दिशा में पटना एवं भागलपुर जिले में भी दो सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। पथ प्रमंडल, पटना पश्चिम अंतर्गत Left out of NHAI (Ch-3.370 से 11.430 तक कुल 8.06 किमी) और दीघा सर्विस लेन (Ch-9.570 से 10.550 तक कुल 0.980 किमी) के नवीनीकरण कार्य के लिए ₹ 933.53 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति की दे दी गई है। इस कार्य के बाद खगौल-दीघा नहर पथ पर यात्रा करना आमजन के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
विदित हो कि यह पथ (खगौल-दीघा नहर) दक्षिण बिहार से जे.पी.सेतु होते हुए उत्तर बिहार जाने का मुख्य पथ है। वर्तमान समय में उक्त नहर पथ एक व्यस्ततम पथ हो गया है। जिस पर अनेकों अपार्टमेंट, अस्पताल, बहुमंजिला इमारत आदि निर्मित है। इस पथ से होकर उत्तर बिहार के लोग प्रतिशिष्टित्त AIIMS, अरवल, औरंगाबाद आदि जगह आते-जाते हैं। यह पथ पटना के तीन मुख्य पथों NH-139, NH-98 (एम्स गोलम्बर) नेहरू पथ एवं बांकीपुर-दानापुर पथ को आपस में जोड़ती है। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर अंतर्गत NH-131B (किमी 0.800 से 15.000 किमी) में IRQP (Improvement of Riding Quality Programme) कार्य के लिए ₹910.59 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस पथ की कुल लंबाई 14.20 किमी है और इसमें 40 mm BC (बिटुमिनस कंक्रीट) का प्रावधान भी किया गया है। उक्त पथ दो राष्ट्रीय उच्च पथों NH-80 & NH-31 को जोड़ता है। इस पथ के नवीनीकरण कार्य से विक्रमशिला सेतु से होकर आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।