Vat Savitri Special Mehndi: वट सावित्री व्रत पर सुहागिनों के लिए खास मेहंदी डिज़ाइन्स

Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 10:01 AM

vat savitri mehndi

:बिहार समेत पूरे देश में वट सावित्री व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पूजा विधिवत करती हैं।

Vat Savitri Special Mehndi:बिहार समेत पूरे देश में वट सावित्री व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पूजा विधिवत करती हैं। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक सोलह श्रृंगार करती हैं और पूजा के साथ-साथ हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइनों से सजती हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर लेटेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन्स की तलाश में हैं, तो यहां से कुछ बेहतरीन आइडियाज ले सकती हैं।

Full Hand Mehndi Design (हाथफुल मेहंदी डिज़ाइन)

PunjabKesari
अगर आप चाहती हैं कि (Bridal Look Vat Savitri Special) आपके हाथ भरे-भरे दिखें और ज्यादा एक्सेसरीज की जरूरत न पड़े, तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।

 Arabic Mehndi Design (अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन)

PunjabKesari

ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है अरेबिक मेहंदी। इसमें फूल, मोर और पत्तियों की डिजाइन बनाई जाती है जो इसे खास बनाती है।

Jaali Mehndi Design (जालीदार मेहंदी डिज़ाइन)

PunjabKesari

जालीदार पैटर्न आपके हाथों को बेहद आकर्षक लुक देते हैं। इनमें डॉट्स और फ्लोरल डिटेल्स इसे और भी खास बनाते हैं।

Mandala Mehndi Design (मंडला मेहंदी डिज़ाइन)

PunjabKesari

सिंपल लेकिन क्लासी मेहंदी डिजाइनों में मंडला स्टाइल काफी ट्रेंड में है। हथेली पर गोल फूल और उंगलियों पर स्लिम डिजाइन इसे खास बनाते हैं।

पति के नाम की मेहंदी न भूलें

PunjabKesari

हर डिजाइन को खास बनाने का सबसे सुंदर तरीका है – उसमें अपने पति का नाम छुपा देना। यह न केवल परंपरा का हिस्सा है बल्कि एक प्यारा इमोशनल टच भी जोड़ता है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!