Edited By Mamta Yadav, Updated: 14 Dec, 2024 12:17 AM
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे वीयर के अपस्ट्रीम में दांये बांध से नि:सृत अररिया लघुनहर के सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। योजनाओं के अंतरगत 1.68 KM में सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य किया जा चुका है।