प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने झंझारपुर में सुगरवे वीयर के स्काडा सिस्टम का किया स्थल निरीक्षण, गेट को खुद ऑपरेट करके देखा

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 06:15 PM

kumar malla did a site inspection of scada in jhanjharpur

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया और इसके गेट नंबर 5 को खुद ऑपरेट करके देखा। उन्होंने सुगरवे वीयर और...

पटना: जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया और इसके गेट नंबर 5 को खुद ऑपरेट करके देखा। उन्होंने सुगरवे वीयर और इसकी संचालन प्रणाली की नियमित मॉनिटरिंग और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे वीयर का निर्माण वर्ष 2013 में कराया गया था। वर्ष 2022 में इसका आधुनिकीकरण कराया गया और इसके संचालन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली का प्रतिष्ठापन कराया गया। प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने स्काडा सिस्टम के कंट्रोल रूम और ऑपरेटर बिल्डिंग में जाकर एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया और वीयर के एक गेट को खुद ऑपरेट करके देखा।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि सुगरवे वीयर से निःसृत बाईं एवं दाईं नहर प्रणालियों से मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापतगंज, सोहपुर, परसा, अररिया संग्राम, सिरखरिया, लवानी, खड़ौवा और रघुनंदनपुर ग्राम के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। स्थल निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) एनके झा, अधीक्षण अभियंता (मॉनीटरिंग अंचल, पटना) अनिल कुमार मंडल सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!