मोकामा के घोसवरी पहुंचे मुकेश सहनी, बोले- मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाने वालों का सफाया तय

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 03:35 PM

vip chief mukesh sahni reached ghoswari of mokama

मुकेश सहनी ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मुझे यहां चलने की बात कही थी, लेकिन मैं आ नहीं सका था। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा चौहरमल का आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार हो जाए। उन्होंने कहा कि...

Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) आज मोकामा के घोसवरी पहुंचे और बाबा चौहरमल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा बहुत दिनों से यहां आने की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह नहीं पहुंच सके। जब इस बार मेला समिति का आमंत्रण मिला तो आज यहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि यहां आकर आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

"आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार..." 
मुकेश सहनी ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मुझे यहां चलने की बात कही थी, लेकिन मैं आ नहीं सका था। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा चौहरमल का आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार हो जाए। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल नैतिकता, मानवता, त्याग और शक्ति के प्रतीक थे। जब भी मान-सम्मान की रक्षा की बात आती है तो चौहरमल बाबा पीछे नहीं हटे। वे सामुदायिक सौहार्द के भी प्रतीक थे। 

PunjabKesari

"हम सभी को मिलजुल कर रहने की जरूरत"
वीआईपी के संस्थापक ने कहा कि आज हमें बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। आज भी मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज में लड़ाने की कोशिश की जाती है। लेकिन, हम सभी को मिलजुल कर रहने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीति करने वालों का सफाया तय है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!