Edited By Nitika, Updated: 14 Aug, 2024 09:23 AM
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने 33 प्रतिशत टिकट अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) में उम्मीदवार को देगी।
पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने 33 प्रतिशत टिकट अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) में उम्मीदवार को देगी।
मुकेश सहनी मंगलवार को दांगी समुदाय के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे अगले बिहार विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को 33 प्रतिशत टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि अगला बिहार विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है।
वहीं वीआईपी अध्यक्ष ने कहा, 'हम अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे ताकि राजनीतिक विरोधियों को हराया जा सके।' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से शोषितों और वंचितों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।