Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 01:19 PM
#BiharNews #LaluPrasadYadav #LaluYadav #LokSabhaChunav2024
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी संग रविवार और सोमवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहे। रविवार को लालू यादव और राबड़ी देवी...
देवघर: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी संग रविवार और सोमवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहे। रविवार को लालू यादव और राबड़ी देवी देवघर पहुंचे, यहां पर उन्होंने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन-पूजन किए। इसके बाद दुमका के मशहूर बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया और देशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति व स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना की। अपने इन दो दिन के दौरे में लालू यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले। साथ ही बदलते राजनीतिक माहौल पर चर्चा की।