बिहार: STF की बड़ी कामयाबी: अप्रैल में 115 मोस्ट वांटेड अपराधी और 13 नक्सली गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2025 10:12 PM

big success of stf 115 most wanted criminals and 13 naxalites arrested in april

बिहार पुलिस की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) इकाई ने अप्रैल महीने में 115 मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसमें 18 घोषित इनामी अपराधी हैं।

पटना:बिहार पुलिस की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) इकाई ने अप्रैल महीने में 115 मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसमें 18 घोषित इनामी अपराधी हैं। इन अपराधियों में दो लाख रुपये का इनामी अपराधी की संख्या 1, एक लाख का इनामी 3, 50 हजार रुपये का इनामी 3 और 25 हजार रुपये के इनामी 11 अपराधी शामिल हैं। अपराधियों की इस फेहरिस्त में 13 नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है। इस महीने अपराधियों के खिलाफ की गई व्यापक कार्रवाई के दौरान पुलिस से लूटे गए 5 एके-47 हथियार के अलावा 7 रेगुलर और 37 देशी हथियारों की बरामदगी की गई है। 
      
पुलिस मुख्यालस के स्तर से जारी इससे संबंधित विस्तृत आकंड़ों के अनुसार, 8 अप्रैल को एसटीएफ की विशेष टीम और बांका जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बांका के कटोरिया थाना के बूढ़ीघाट इलाके का एक लाख रुपये का इनामी अंतरराज्यीय कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेटुआ मुठभेड़ के दौरान मारा गया। इसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इस नक्सली पर 15 नक्सली कांड दर्ज हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अर्म्स एक्ट, नक्सली वारदात समेत अन्य शामिल हैं।
    
इसके अलावा एसटीएफ ने नालंदा जिला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में अर्म्स तस्कर किशन सिंह को मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी निशानदेही पर चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक ग्लॉक पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 1 रायफल बरामद किया गया। एसटीएफ की मोकामा दियारा इलाके के अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुआ, जिसमें कुख्यात अपराधी मुकेश राय, अर्जुन राय समेत अन्य गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस से लूटी गई एक रायफल के अलावा कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार किए गए कुछ कुख्यात अपराधी और नक्सली

  • - 2 लाख रुपये का इनामी विकास उर्फ जॉन राइट, यह वैशाली के राजापाकर का रहने वाला है।
  • - 1 लाख रुपये का इनामी जमुई के काकन निवासी सुभाष कुमार महतो, भागलपुर के गोपालपुर थाना के लतरा निवासी नवीन यादव एवं मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना निवासी राजा कुमार 
  • - गया के मुफस्सिल थाना के सलेमपुर टोला निवासी भोला चौधरी और मधेपुरा के रतवारा का रहने वाला अपराधी योतिष सिंह शामिल है।
  • - गया के वजीरगंज का कैलु यादव, औरंगाबाद के गोह का लाला शर्मा, गया के इमामगंज का रूपेश पासवान, गया के छक्करबंधा थाना का परीक्षाजी समेत अन्य नक्सली शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!