Edited By Kuldeep, Updated: 30 Apr, 2025 10:17 PM

घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कश्मीरी लोगों से पहचान पत्र पूछना महंगा पड़ गया। उन्होंने पुलिस कर्मी को कुल्हाड़ी दिखा दी, लेकिन लोगों की मुस्तैदी से कुछ लोग पकड़ लिए गए हैं और पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं।
घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कश्मीरी लोगों से पहचान पत्र पूछना महंगा पड़ गया। उन्होंने पुलिस कर्मी को कुल्हाड़ी दिखा दी, लेकिन लोगों की मुस्तैदी से कुछ लोग पकड़ लिए गए हैं और पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मचारी दकड़ी चौक पर अपनी सेवाएं दे रहा था, तो वहां से जा रहे कुछ लकड़ी का काम करने वाले कश्मीरी को पहचान पत्र दिखाने की मांग की। पहचान पत्र दिखाने से परहेज करते हुए उन्होंने पुलिस कर्मचारी को डराना शुरू कर दिया और भागने का प्रयास किया। ये 5 लोग थे, जो घुमारवीं बाजार में ही किराए के कमरे में रहते हैं तथा लकड़ी काटने का काम करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को डराने के लिए कुल्हाड़ी भी दिखाई और वहां से भागते हुए बाइक वाले को कुल्हाड़ी से टकराकर उसकी बाइक भी गिरा दी। हालांकि लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, अन्य 4 व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया गया है और मैडीकल करवाया गया है।
थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कश्मीरी लोगों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया, उल्टा उन्होंने पुलिस कर्मचारी को डराया और भागने लगे पर लोगों की सहायता से पकड़ लिया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।