16 महीने बीत गए, JPSC ने नहीं जारी किया रिजल्ट... विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, आत्मदाह करने की दी धमकी

Edited By Khushi, Updated: 17 Dec, 2025 06:01 PM

16 months have passed and jpsc has not released its results  students staged a

रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम बीते 16 महीनों से तैयार रहने के बावजूद जारी नहीं किए जाने के खिलाफ छात्र आज आयोग के समक्ष निश्चित कल से धरने पर बैठ गए हैं।

रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम बीते 16 महीनों से तैयार रहने के बावजूद जारी नहीं किए जाने के खिलाफ छात्र आज आयोग के समक्ष निश्चित कल से धरने पर बैठ गए हैं।

"हर बार उन्हें झूठे सपने और खोखले आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है"
छात्रों का कहना है कि बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद जेपीएससी लगातार परिणाम जारी करने में टालमटोल कर रहा है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्रों ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व छात्र प्रतिनिधिमंडल की जेपीएससी सचिव से मुलाकात हुई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से यह कहा गया था कि दो दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिया जाएगा, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी न तो परिणाम जारी हुआ और न ही आयोग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब दिया गया। इससे छात्रों में भारी आक्रोश और निराशा व्याप्त है। धरना स्थल पर मौजूद छात्रों ने कहा कि वे लगातार आयोग, प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों से मिलते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें झूठे सपने और खोखले आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है। परिणाम न आने के कारण न केवल छात्रों की उम्र सीमा प्रभावित हो रही है, बल्कि उनका मानसिक, सामाजिक और आर्थिक शोषण भी हो रहा है। इस आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता सतनारायण शुक्ला कर रहे हैं।

"रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो छात्र..."
छात्रों ने कहा कि 'यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि झारखंड के हजारों मेहनती छात्रों की आवाज है। हमने अब तक 20 से अधिक बार आंदोलन, धरना और प्रदर्शन किए, लेकिन सरकार और आयोग की संवेदनहीनता जस की तस बनी हुई है। जब तक परिणाम जारी नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।' छात्र नेता ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द कि अगर रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो छात्र आत्मदाह करने को बाध्य हो जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!