Bihar News: अभी नहीं तो कभी नहीं” – उद्योग वार्ता में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का सख्त रुख, अफसरों को दिया अल्टीमेटम

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 10:21 PM

bihar fast tracks investment decisions in udyog varta meet

बिहार में औद्योगिक निवेश को नई रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘उद्योग वार्ता’ में शुक्रवार को बड़े फैसले लिए गए।

Bihar News: बिहार में औद्योगिक निवेश को नई रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘उद्योग वार्ता’ में शुक्रवार को बड़े फैसले लिए गए। वायुयान संगठन निदेशालय, पटना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उद्योगपतियों और स्टार्टअप संस्थापकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली इस बैठक में 14 प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों और स्टार्टअप फाउंडर्स ने भाग लिया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है और किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

PunjabKesari

स्टार्टअप्स को राहत, भुगतान में तेजी

‘Eduratnam Innovation’ की निदेशक तान्या राज और ‘Foodam Food India’ के सीईओ द्वारा वित्तीय किस्तों के भुगतान में देरी की शिकायत पर मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को एक सप्ताह में जांच पूरी कर भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। तान्या राज द्वारा युवाओं के लिए स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के प्रस्ताव पर जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।

एथनॉल प्लांट तक सड़क होगी दुरुस्त

कैमूर स्थित ESE Energy Pvt Ltd के एथनॉल प्लांट तक जर्जर सड़क का मामला उठते ही मुख्य सचिव ने पथ निर्माण विभाग को NH-2 के समीप कुदरा ब्लॉक की सड़क प्राथमिकता पर ठीक करने का निर्देश दिया।

बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों ने सरकार का ध्यान खींचा

  • Velankani Group ने 2000 एकड़ में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक सिटी का प्रस्ताव रखा।
  • Diwaj Steel Pvt Ltd ने 150 एकड़ में स्टील प्लांट लगाने की इच्छा जताई।
  • रश्मि ग्रुप (500 एकड़), Orna24 Industries (100 एकड़), Geofast और UltraTech Cement ने भूमि संबंधी मांगें रखीं।
  • Savera Furniture ने बिहार में आधुनिक फर्नीचर प्लांट का प्रेजेंटेशन दिया।

PunjabKesari

बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए नई उम्मीद

आरा के एंटरप्रेन्योर कुमार प्रशांत ने फ्लोटिंग हाउस और क्लाइमेट रेजिलिएंट विलेज का मॉडल पेश किया, जिसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए गेमचेंजर बताया गया।

महिलाओं के उद्यमों को प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के विकास में महिलाओं की भागीदारी सर्वोपरि है और उनके उद्यमों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो निवेश को आसान बनाने के लिए नई नीति या संशोधन से भी सरकार पीछे नहीं हटेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह सहित मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!