Edited By Khushi, Updated: 17 Apr, 2025 04:07 PM

Jharkhand News: साइबर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। एक्सिस बैंक का अधिकारी बता KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले जीतू रविदास को गिरफ्तार किया गया है।
Jharkhand News: साइबर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। एक्सिस बैंक का अधिकारी बता KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले जीतू रविदास को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बर डंगाल गांव से की गई है। आरोपी के पास से 3 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया है। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी के पास से बरामद हुआ सिम के विरुद्ध NCRP पोर्टल पर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है जिसके अकाउंट नंबर को खंगालने पर यह सामने आया कि आरोपी के द्वारा यूपी के एक व्यक्ति से 49 हजार 980 रु तथा बिहार के एक व्यक्ति से 37 हजार 873 रु की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग बर डंगाल चिरकुंडा का निवासी है।