Jharkhand Weather: झारखंड में लगातार 4 दिनों तक बरसेंगे बादल, बारिश के साथ गिरेंगे ओले; राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी

Edited By Khushi, Updated: 19 Apr, 2025 12:04 PM

clouds will rain continuously for 4 days in jharkhand hail

Jharkhand Weather: झारखंड में बीते शुक्रवार को कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई जिससे राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, राज्य में 22 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट है।

Jharkhand Weather: झारखंड में बीते शुक्रवार को कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई जिससे राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, राज्य में 22 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अप्रैल तक राज्य में बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात और तेज हवा के चलने की संभावना है। 3 व 24 अप्रैल को मौसम के साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़ शेष सभी हिस्सों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, कल यानी रविवार को  हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा और गोड्डा में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा चल सकती है। साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। 21 अप्रैल तक राज्य में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है।

PunjabKesari

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिण पंजाब व आसपास के क्षेत्रों से झारखंड को क्रॉस करते हुए हरियाणा तक टर्फ लाइन बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में समुद्र तल से ऊपर 1.5 किलोमीटर क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। इसके अलावा झारखंड से पूर्वी असम तक बना टर्फ लाइन (पूर्व-पश्चिम) अब झारखंड से असम के मध्य भाग होते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है। साथ ही उत्तरी बांग्लादेश में समुद्रतल से 0.9 किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!