Edited By Khushi, Updated: 29 Oct, 2025 03:45 PM

Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज यानी बुधवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज यानी बुधवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना सुबह करीब 10:15 बजे कानारोआन रेलवे स्टेशन के पास घटी।
कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी राउरकेला से रांची की तरफ जा रही थी। इस दौरान सिमडेगा के कानारोवां हटिया राउरकेला रेलखंड में कानारोवां और कटाईंन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी में मालगाड़ी पलट गई जिससे अप डाउन दोनों ही लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई। कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मामले की जांच जारी है
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि यह ट्रेन ओडिशा के बोन्दामुंडा से रांची तक लौह अयस्क ले जा रही थी। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है।