Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 07:43 AM

पटना समेत पूरे बिहार में ठंड अब अपने सबसे तीखे दौर में पहुंचने लगी है। Bihar Weather Update, Cold Wave in Bihar और Western Disturbance Effect के चलते राज्य में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ रहा है।
Cold Wave in Bihar: पटना समेत पूरे बिहार में ठंड अब अपने सबसे तीखे दौर में पहुंचने लगी है। Bihar Weather Update, Cold Wave in Bihar और Western Disturbance Effect के चलते राज्य में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बिहार और उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है—एक ओर शीतलहर और घना कोहरा, तो दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फीली हवाओं की आशंका। इसका सीधा असर जनजीवन और यातायात पर पड़ रहा है।
Western Disturbance से बदला मौसम, बढ़ी कंपकंपी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 दिसंबर से सक्रिय हुआ नया Western Disturbance हिमालयी क्षेत्रों में असर दिखा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पहाड़ों से चल रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण बिहार के मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बढ़ गई है। IMD ने संकेत दिए हैं कि बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे Cold Day Conditions बन सकते हैं।
Bihar Temperature गिरा, कई जिलों में 10°C से नीचे पारा
बिहार में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है। भागलपुर के सबौर और समस्तीपुर के पूसा में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं पटना में न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री बना हुआ है, लेकिन तेज पछुआ हवाओं के कारण सुबह और रात की ठंड ज्यादा चुभने लगी है।
राज्य के लगभग 20 जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। IMD का अनुमान है कि आने वाले 7 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है, जिससे ग्रामीण इलाकों में Frost in Bihar यानी पाला पड़ने की आशंका है।
22 दिसंबर के बाद Fog Alert, जनजीवन होगा प्रभावित
मौसम विभाग ने बिहार समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। 22 दिसंबर के बाद बिहार में Severe Cold Wave और घने कोहरे का असर और तेज हो सकता है। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है, जिससे रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ेगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें, क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है।
IMD Advisory: इन बातों का रखें ध्यान
- सुबह और रात में अनावश्यक यात्रा से बचें
- गर्म कपड़ों का उपयोग करें
- बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें
- कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें।