Edited By Khushi, Updated: 29 Dec, 2025 10:54 AM

Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कुटीपीसी नावाडीह बलिया की निवासी थीं...
Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कुटीपीसी नावाडीह बलिया की निवासी थीं और किसी कार्य से इचाक मोड़ क्षेत्र से होकर गुजर रही थीं।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इचाक थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इचाक मोड़ पर सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।