Edited By Harman, Updated: 16 Dec, 2025 12:53 PM

मिली जानकारी के अनुसार, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास की है। मृतक की पहचान सुमन कुमार के रूप में की गई है। एक ट्रेलर लोहे की प्लेट लादकर डाल्टनगंज जा रहा था। इस दौरान ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर...
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। हादसे का मंजर देखने वालों की रुह कांप गई।
अनियंत्रित होकर ट्रेलर डिवाइडर से टकराया
मिली जानकारी के अनुसार, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास की है। मृतक की पहचान सुमन कुमार के रूप में की गई है। एक ट्रेलर लोहे की प्लेट लादकर डाल्टनगंज जा रहा था। इस दौरान ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इधर सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को ट्रेलर के केबिन से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।