Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2023 05:49 PM
#JharkhandNews #RanchiNews #naxalites #naxalite #giridihfakenaxalite #fakenaxalitenewsibc24
नक्सलियों की कमर गिरिडीह में टूटना शुरु हुई तो अब इसी नक्सली संगठन का फायदा उठाकर ठेकेदार तो कभी कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम जिले के युवा कर रहे थे।...
गिरिडीहः नक्सलियों की कमर गिरिडीह में टूटना शुरु हुई तो अब इसी नक्सली संगठन का फायदा उठाकर ठेकेदार तो कभी कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम जिले के युवा कर रहे थे। इसी कड़ी में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने नक्सली का धौंस दिखाकर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के आरोप में दो अपराधियों को दबोचा। दोनों के पास से हस्तलिखित नक्सली पर्चा और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे दोनों ने जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के साथ दूसरे ठेकेदार रामटहल चौरसिया को बीतें 10 जनवरी को फोन कर सड़क और पुल निर्माण के लिए लेवी देने की धमकी दी थी। इतना ही नही गिरफ्तार दोनों अपराधी विकास यादव और थानू सिंह ने लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने तक की भी धमकी दी, लेकिन एसडीपीओ मुकेश महतो के नेत्तृव में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने दोनों को इनके घर जगसीमर और रमणीटांड गांव से गिरफ्तार कर लिया।