दुमका में 2 स्कूली छात्राएं लापता, मचा हड़कंप; तलाश में जुटी पुलिस

Edited By Harman, Updated: 06 May, 2025 04:05 PM

2 school girls missing in dumka

झारखंड के दुमका से अचानक 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल की कक्षा छठी में पढ़ने वाली 2 छात्राएं विद्यालय से छुट्टी के बाद अचानक गायब हो गई हैं।

Jharkhand News: झारखंड के दुमका से अचानक 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल की कक्षा छठी में पढ़ने वाली 2 छात्राएं विद्यालय से छुट्टी के बाद अचानक गायब हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं स्कूल से छुट्टी होने के बाद बहुत देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूचना मिलने के बाद दोनों लड़कियों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कूल निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर साहिब सिंह दोनों को बहला फुसलाकर कहीं ले गया। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है जिसमें दोनों को बिहार जाने वाली ट्रेन में चढ़ता देखा गया। साथ ही साहिब सिंह को भी सीसीटीवी फुटेज में उनके साथ देखा गया है ।

फिलहाल पुलिस छात्राओं की तलाश के लिए संवेदनशील इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस जीआरपी की मदद से दोनों छात्राओं की खोजबीन में जुटी हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

59/1

8.2

Gujarat Titans need 97 runs to win from 11.4 overs

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!