Edited By Khushi, Updated: 29 Dec, 2025 05:39 PM

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंद्रा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई में बीते रविवार देर रात हुई फायरिंग की इस घटना में पूर्व टॉप कमांडर देवेंद्र गंझू और उसके साथी चुरामन गंझू की...
Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंद्रा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई में बीते रविवार देर रात हुई फायरिंग की इस घटना में पूर्व टॉप कमांडर देवेंद्र गंझू और उसके साथी चुरामन गंझू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम भोक्ता और उसका साला गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
घायलों में गोपाल भोक्ता को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेवाला ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की छानबीन जारी है। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र गंझू अपने कुछ साथियों के साथ कुंडा थाना क्षेत्र के गेंद्रा गांव स्थित श्याम भोक्ता और गोपाल भोक्ता के घर पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर देवेंद्र गंझू और श्याम भोक्ता के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते फायरिंग में तब्दील हो गया। फायरिंग के दौरान देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम भोक्ता और गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र गंझू टीएसपीसी का कुख्यात टॉप कमांडर रहा है और उस पर झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 36 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, श्याम भोक्ता कुछ दिन पहले ही एनआईए के एक मामले में जेल से बाहर आया था, जिसकी जांच अब भी एनआईए द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, पलामू के पांकी इलाके में टीएसपीसी की हथियार फैक्ट्री के खुलासे के बाद से संगठन के भीतर तनाव बना हुआ था। अफीम के पैसों के बंटवारे और पूर्व में वसूली गई लेवी की रकम को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी लेन-देन के विवाद ने फायरिंग का रूप ले लिया। फिलहाल पुलिस ने घायल गोपाल भोक्ता से पूछताछ की है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।