Edited By Khushi, Updated: 25 Dec, 2025 06:37 PM

Ranchi News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं तथा भाजपा के अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Ranchi News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं तथा भाजपा के अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने रांची के लोक भवन स्थित दरबार हॉल में वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया। गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आदरणीय अटल जी के आदर्श और विचार हमेशा सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।" वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
भाजपा की झारखंड इकाई ने रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में वाजपेयी के जीवन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय ने पार्टी कार्यालय में वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पार्टी ने 25 से 31 दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया। झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वाजपेयी सुशासन के पर्याय, राजनीतिक ईमानदारी के प्रतीक और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल संरक्षक थे। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अटल जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका जीवन और विरासत भारतीय लोकतंत्र को दृढ़ता से आगे बढ़ाती रहेगी।"