Jharkhand News... CISF ने संभाला हजारीबाग NTPC कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा

Edited By Khushi, Updated: 27 Jun, 2024 11:02 AM

cisf took over the responsibility of security of hazaribagh ntpc

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बीते बुधवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया।

हजारीबाग: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बीते बुधवार को झारखंड के हजारीबाग स्थित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ चौबीसों घंटे इस परियोजना को सुरक्षा मुहैया कराएगा। अधिकारी के मुताबिक पकड़ी बरवाडीह में स्थित ये कोयला खदानें एनटीपीसी को आवंटित सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक हैं। इनमें लगभग 64.2 करोड़ टन कोयला निकाला जा सकता है, जैसा कि कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है।

अधिकारी ने बताया कि औपचारिक रूप से परियोजना की सुरक्षा केंद्रीय बल को हस्तांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर एक चाबी की प्रतिकृति बल (सीआईएसएफ) को सौंपी गई। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी है और इसने लगभग 68 गीगावाट की क्षमता के साथ खुद को एक प्रमुख बिजली उत्पादक के रूप में स्थापित किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!