Edited By Khushi, Updated: 03 Dec, 2024 12:27 PM
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बीते रविवार को आईपीएस विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ, झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की।
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बीते रविवार को आईपीएस विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ, झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की।
सभी कर्मचारियों ने हेमंत को जीत की बधाई दी। इस दौरान सीएम हेमंत से झारखंड मंत्रालय में झारखंड राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी औपचारिक मुलाकात की। इन सभी ने भी सीएम को शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि हेमंत सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। हेमंत सोरेन द्वारा चौथी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर उनके चाहने वालों का प्रतिदिन उनके आवास पर तांता लग रहा है। उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।