Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 06:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम ने शिष्टाचार भेंट की।
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान फिल्म के निर्देशक शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं, लोकेशन, स्थानीय संसाधनों और फिल्म नीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए झारखंड की संभावनाओं पर जोर
मुलाकात के दौरान निर्देशक शशि वर्मा ने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, विविध लोकेशंस और स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण के लिहाज से बेहद अनुकूल बताया। उन्होंने राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सहयोग और सुविधाओं पर भी अपनी बात रखी।
फिल्म की पूरी टीम रही मौजूद
इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद, विजया लक्ष्मी और को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी उपस्थित रहे। सभी ने झारखंड में फिल्म निर्माण को लेकर सकारात्मक माहौल और संभावनाओं की सराहना की।
राज्य में फिल्म निर्माण से मिलेगा स्थानीय युवाओं को अवसर
माना जा रहा है कि इस तरह की बैठकों से झारखंड में फिल्म, वेब सीरीज और अन्य ऑडियो-विजुअल प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।