Edited By Harman, Updated: 11 Feb, 2025 01:18 PM
![date of admission in cm excellent educational school extended in jharkhand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_28_148568829admissiondateextendedin-ll.jpg)
झारखंड में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शैक्षणिक विद्यालय (CM School of Excellence in Jharkhand) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। यदि कोई स्टूडेंटस किसी कारणवश आवेदन नही कर सका उसको अब एक मौका मिल रहा है। दरअसल आवेदन की तारीख...
Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शैक्षणिक विद्यालय (CM School of Excellence in Jharkhand) में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। यदि कोई स्टूडेंटस किसी कारणवश आवेदन नही कर सका उसको अब एक और मौका मिल रहा है। दरअसल आवेदन की तारीख बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 10 फरवरी, 2025 तक रखी गयी थी लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। अब विद्यार्थी 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
पहले चरण में राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों को चलाया जा रहा
मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर चलाये जाते हैं। प्रथम चरण में 80 स्कूल सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या 4 हजार 496 तक की जाएगी। इस विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन तक में खास ख्याल रखा जाता है।
नामांकन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था
बता दें कि हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अप्रैल से सीबीएसई आधारित एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस सूचना के बाद अभिभावकों में खासा उत्साह है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्य स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय(CM School of Excellence) है। सरकार की इस पहल को अभिभावकों ने भी हाथों हाथ लिया और पिछले साल लगभग सभी जगह बड़ी संख्या में नामांकन हुए। इस वर्ष भी इसमें नामांकन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था की गई है।