डॉग लवर्स हो जाएं सावधान! अब इन नस्लों के कुत्तों को पालना पड़ सकता है महंगा, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Edited By Khushi, Updated: 24 May, 2025 05:50 PM

dog lovers be careful now keeping dogs of these breeds

Jharkhand News: कई लोग घर में कुत्ते को पालने के शौकीन होते हैं। ऐसे लोगों को कुत्तों से काफी लगाव होता है। अगर आप भी डॉग लवर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, झारखंड सरकार ने राज्य में खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर बैन लगा दिया है।

Jharkhand News: कई लोग घर में कुत्ते को पालने के शौकीन होते हैं। ऐसे लोगों को कुत्तों से काफी लगाव होता है। अगर आप भी डॉग लवर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, झारखंड सरकार ने राज्य में खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर बैन लगा दिया है।

झारखंड सरकार ने पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खतरनाक नस्लों के कुत्तों के पालन, खरीद-बिक्री और प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति इन नस्लों के कुत्तों को पालना चाहता है, तो उसे पहले संबंधित प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसके बिना इन नस्लों को पालना या उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर घुमाना दंडनीय अपराध माना जाएगा। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति इन प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों को पालता है या सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाहीपूर्वक लेकर जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर ऐसे पालतू जानवर को जब्त किया जा सकता है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, इससे ये साफ हो गया है कि अब खतरनाक नस्लों के कुत्तों को घर में पालना महंगा पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

155/4

15.0

Delhi Capitals need 52 runs to win from 5.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!