दुमका के सौरभ सिन्हा ने UPSC में 49 वां रैंक किया हासिल, विद्यालय ने किया सम्मानित

Edited By Khushi, Updated: 28 Apr, 2025 09:59 AM

dumka s saurabh sinha secured 49th rank in upsc school honoured

दुमका: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा 2024 की परीक्षा में सफल दुमका के सौरभ सिन्हा को विद्यालय ने सम्मानित किया है। दुमका के साधारण परिवार में जन्मे सौरभ ने चौथे प्रयास में 49वां रैंक हासिल कर दुमका समेत समूचे झारखंड को गौरवान्वित किया है।

दुमका: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा 2024 की परीक्षा में सफल दुमका के सौरभ सिन्हा को विद्यालय ने सम्मानित किया है। दुमका के साधारण परिवार में जन्मे सौरभ ने चौथे प्रयास में 49वां रैंक हासिल कर दुमका समेत समूचे झारखंड को गौरवान्वित किया है। सौरभ ने प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय ग्रीन माउंट एकेडमी से हासिल की है। ग्रीन माउंट एकेडमी की ओर से रविवार को समारोह आयोजित कर यूपीएससी की परीक्षा में सफल सौरभ को सम्मानित किया।

सौरभ के पिता प्रियव्रत सिन्हा और उनकी माता की मौजूदगी में ग्रीन माउंट एकेडमी के प्रबंधक करुण कुमार राय ने सौरभ को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे सौरभ ने दुमका जैसे छोटे से शहर से निकल कर यूपीएससी जैसी उच्च स्तरीय परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर दुमका को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि उनके ग्रीन माउंट एकेडमी से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर सौरभ ने विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस सफलता से विद्यालय के साथ समस्त दुमका वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सौरभ ने अपनी सफलता के लिए अपनी माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। सौरभ ने अपने जीवन संघर्ष पर विचार से चर्चा की।

मालूम हो कि सौरभ सिन्हा के पिता प्रियाव्रत सिन्हा उर्फ पिंटू जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। सौरभ ने नर्सरी से लेकर इंटर तक की पढ़ाई दुमका के ग्रीन माउंट एकेडमी से की। वर्ष 2011 में मैट्रिक और 2013 में इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। वर्ष 2019 में उसने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद गणित से स्नातकोत्तर एम.ए. की डिग्री हासिल की। वर्तमान में सौरभ नारायणा विश्वविद्यालय लखनऊ में अध्यापन के कार्य से जुड़े रहे और यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे। सौरभ ने पहले 2020 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी और पीटी की परीक्षा पास किया, लेकिन साक्षात्कार में सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वे 2021 और 2022 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो सके। अंतत: 2024 में चौथे प्रयास में सौरभ 49वां रैंक हासिल करने में सफल रहे। 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!