बिहार में चुनाव...झारखंड में सतर्कता, सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ की गई समीक्षा बैठक

Edited By Khushi, Updated: 19 Oct, 2025 11:20 AM

election in bihar vigilance in jharkhand review meeting held with superintend

रांची: झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित...

रांची: झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दिए गए ये निर्देश 
इस बैठक में झारखंड राज्य के सीमावर्ती जिला यथा-हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज एवं दुमका के पुलिस अधीक्षकों के साथ व्यापक रूप से समीक्षा किया गया। बैठक के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान ने बिहार और झारखंड के सीमावर्ती जिलों में अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध आग्नेयास्त्र, अवैध धन के अन्तर्राज्यीय संचारण की रोकथाम हेतु स्थापित किये गये। अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट, मिरर चेक पोस्ट के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विशेषकर बिहार राज्य से सटे झारखण्ड राज्य के जिले यथा हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज एवं दुमका में मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, अंतरराज्यीय वांछित अपराधियों, वारंटियों, हिस्ट्रीशीटरों के बारे में संयुक्त रूप से आसूचना साझा करते हुए वांछित कार्रवाई करने एवं सक्रिय अंतरराज्यीय संगठित अपराध एवं आपराधिक गिरोहों के सरगना सहित एवं उनके सदस्यों तथा बिहार राज्य के वांछित अपराधकर्मी जो झारखण्ड राज्य के निवासी हैं उनके विरूद्ध संयुक्त कठोर कारगर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया। ताकि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

इस बैठक में सुनिल भाष्कर, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, बोकारो, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट-सह-चुनाव कोषांग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज, दुमका उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!