Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 04:02 PM

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। 11 नवंबर को घाटशिला सीट पर चुनाव कराया जाएगा। वहीं, इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल हो रही है। इसके खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। 11 नवंबर को घाटशिला सीट पर चुनाव कराया जाएगा। वहीं, इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल हो रही है। इसके खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
"झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा AI का अवैध प्रयोग किया जा रहा"
पत्र में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा AI का अवैध प्रयोग किया जा रहा है। आरोप है कि इस माध्यम से मतदाताओं के विचार और विश्वास को प्रभावित करने तथा प्रत्याशी की सामाजिक और राजनीतिक छवि को अनैतिक रूप से खराब करने का प्रयास किया गया है। पत्र में कहा गया है कि फेसबुक पर साझा किए गए पोस्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि वह एक AI-जनित (AI-generated) फोटो है, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन है।
बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के बीच बड़ा मुकाबला है। वहीं, बात करें उनकी संपत्ति की तो बाबूलाल सोरेन संपत्ति के मामले में सोमेश चंद्र सोरेन से आगे हैं।