झारखंड में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, शशि रंजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Khushi, Updated: 27 Dec, 2024 11:09 AM

high level meeting regarding hosting of 68th national school games

झारखंड में जनवरी, 2025 में होने वाले 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी के मद्देनजर बीते गुरुवार को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग के अलावा खेल आयोजन...

रांची: झारखंड में जनवरी, 2025 में होने वाले 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी के मद्देनजर बीते गुरुवार को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग के अलावा खेल आयोजन से जुडीं सभी समितियों के पदाधिकारी, खेल कोषांग से जुड़े शिक्षकों ने भाग लिया।

बैठक में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने पदाधिकारियों को आगामी खेल आयोजन में उनकी भूमिका के बारे में मार्गदर्शन दिया। निदेशक रंजन ने पदाधिकारियों को खेल आयोजन की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब आयोजन में कुछ ही समय शेष रह गया है, ऐसे में हर पदाधिकारी की जवाबदेही तय है। सभी पदाधिकारी खेल आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने अपने स्तर से जो भी कमियां दिखे, उसे समय रहते निष्पादित करे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आयोजन के दौरान अवांछित हलचल एवं गतिविधियों पर सतर्कता से नजर बनाये रखे। यह सुनिश्चित करे कि विभिन्न राज्यों से टीमें अपने टीम मैनेजर और संपर्क अधिकारी के साथ रहे। संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी ना हो। उन्होंने कहा कि आयोजन से राज्य की प्रतिष्ठा जुडी है, ऐसे में खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों के अंतर्गत होने वाली राष्टीय स्तर की प्रतियोगिताओ और हजारों प्रतिभागियों के आवागमन को ध्यान में रखकर रांची के खेलगांव में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी खेल आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के आवागमन, सुरक्षा, खान पान, पोषण और स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। कंट्रोल रूम में 8-8 घंटे के दो शिफ्ट में पदाधिकारी व कर्मी ड्यूटी करेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजानिक किया जाएगा, जिससे असुविधा होने पर प्रतिभागी शिकायत कर सकेंगे, जिसका त्वरित निपटारा किया जाएगा।

शशि रंजन ने कहा कि सभी समितियों के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया भी बनाई जायेगी। इसमें देशभर से 40 टीमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए रांची आएंगी। टीमों का आना 3 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। टीमों को मार्गदर्शित करते के लिए 40 पदाधिकारियों के कंधो पर जिम्मेदारी होगी। ये पदाधिकारी संपर्क अधिकारी बनकर इन टीमों को गंतव्यों तक पहुंचाएंगे। टीमों के रहने के लिए रांची में कई होटलों को बुक किया गया है। बालिकाओं के लिए अलग से विशेष आवासन का प्रबंध किया गया है जहां उन्हें पूरी सुरक्षा में रखा जाएगा। प्रतिभागियों को खेल आयोजन स्थल तक लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों को द्दष्टिपथ रखते हुए 2 जनवरी, 2025 को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में खेल आयोजन से पूर्व महत्वपूर्ण व निर्णायक बैठक होगी। इस बैठक में तैयारियों को मूर्त रूप देते हुए खेल आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी समितियों से पदाधिकारी रांची आएंगे। बैठक में खेल आयोजन से संबंधित सभी समितियों की तैयारियों को भी परखा जायेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!