CM हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों से किया एक और वादा, कहा- हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों को...

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Dec, 2024 09:44 AM

we will take jharkhand forward by strengthening all sections of society hemant

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने 'मईयां सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है। सोरेन साहिबगंज के भोगनाडीह में एक सरकारी समारोह में बोल रहे...

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों को मजबूत करके प्रदेश को आगे ले जाएगी। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए हैं। 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने 'मईयां सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है। सोरेन साहिबगंज के भोगनाडीह में एक सरकारी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने यहां साहिबगंज और पाकुड़ जिलों के लिए लगभग 350 करोड़ रुपए की 331 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने दोनों जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच लगभग 187 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां भी वितरित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने एक बार फिर 'अबुआ सरकार' को चुना है और राज्य के सम्मान, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के विकास तथा 'जल, जंगल और जमीन' की सुरक्षा के लिए वोट दिया है। सोरेन ने कहा, "राज्य के खनिज संसाधन देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं, लेकिन राज्य के गरीबों, आदिवासियों और मूल निवासियों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। झारखंड पिछड़ा हुआ है। हम सब मिलकर पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने का काम करेंगे और समाज के सभी वर्गों को मजबूत करके राज्य को आगे ले जाएंगे।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!