Jharkhand Foundation Day: इस बार खास तरह से मनेगा झारखंड स्थापना दिवस समारोह, DC ने की बैठक

Edited By Khushi, Updated: 30 Oct, 2025 10:32 AM

jharkhand foundation day this year jharkhand foundation day celebrations will

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को...

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

"कार्यक्रम स्थल परिसर की सम्पूर्ण तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए"
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का दायित्व है कि सभी तैयारियां समय पर और व्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाए ताकि समारोह भव्य एवं गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके। कार्यक्रम स्थल परिसर की सम्पूर्ण तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति विभाग को पेयजल स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सिविल सर्जन रांची को आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तथा आवश्यक चिकित्सीय कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह के प्रत्येक घटक की तैयारी की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा के भीतर करें।

भजन्त्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, पारस राणा, एवं पुलिस अधीक्षक यातायात, राकेश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता, रामनारायण सिंह, सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत/पेयजल), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उर्वशी पांडेय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर भजन्त्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

"सभी तैयारियां उच्च स्तर की एवं व्यवस्थित होनी चाहिए"
निरीक्षण के क्रम में भजंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई, मंच निर्माण, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पाकिर्ंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वागत एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। भजंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां उच्च स्तर की एवं व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!