महाकुंभ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर झारखंड पुलिस, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी चौकसी

Edited By Harman, Updated: 18 Feb, 2025 04:18 PM

jharkhand police on alert mode regarding the safety of maha kumbh pilgrims

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से हुए हादसे के बाद झारखंड पुलिस भी अलर्ट मोड में है। प्रयागराज में महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) के कारण झारखंड के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कों पुख्ता करने के निर्देश...

रांची: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से हुए हादसे के बाद झारखंड पुलिस भी अलर्ट मोड में है। प्रयागराज में महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) के कारण झारखंड के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कों पुख्ता करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं इसी बाबत सोमवार को एडीजी डॉ. संजय आनंदराव लाठकर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश

एडीजी लाठकर ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जायें। कहा गया कि जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कन्ट्रोल रूम से आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि भीड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा सके। जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों और भागों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि अनावश्यक लोग या बिना टिकट के लोग स्टेशन पर प्रवेश न करें।

इसके अलावा ये निर्देश दिए गए कि भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रैफिक की सम्पूर्ण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यात्रियों के भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और दण्डाधिकार्यों की नियुक्ति की जाए। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर माइकिंग की व्यवस्था की जाए ताकि घोषणाओं के जरिए भीड़ को सुव्यवस्थित किया जा सके। साथ ही कहा गया कि भगदड़ के हालात उत्पन्न होने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं सुदृ़ता से सुनिश्चित की जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!