जातिगत जनगणना के विरोध में कल JMM करेगा प्रदर्शन, बड़ी संख्या में लोगों से की भागीदारी की अपील

Edited By Khushi, Updated: 08 May, 2025 05:11 PM

jmm will protest against caste census tomorrow

Jharkhand News: केंद्र सरकारद्वारा देश में जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर झामुमो ने विरोध जताया है। इसी के चलते झामुमो ने 9 मई 2025, दिन शुक्रवार को खूंटी में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Jharkhand News: केंद्र सरकारद्वारा देश में जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर झामुमो ने विरोध जताया है। इसी के चलते झामुमो ने 9 मई 2025, दिन शुक्रवार को खूंटी में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक यह प्रदर्शन खूंटी अनुमंडल कार्यालय के सामने किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों से भागीदारी की अपील की गई है। झामुमो का कहना है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है, जो संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है। झामुमो नेताओं का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा अनुशंसित सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड  विधेयक को केंद्र ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है, जबकि राज्य विधानसभा ने इसे पारित कर भेज दिया था।

झामुमो का कहना है कि झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार जातीय गणना का विरोध पुरजोर विरोध किया जायेगा। 9 मई को झामुमो नेता, मंत्री व कार्यकर्ता 10 हजार से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इसे लेकर साकची गोलचक्कर (बिरसा मुंडा चौक), कीनन स्टेडियम रोड बागे जमशेदपुर चौक, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर चौक, मरीन ड्राइव चौक व जुबली पार्क गोल चक्कर में पार्टी झंडा से पाट दिया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Play due to start at 8:30pm local time

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!