Edited By Khushi, Updated: 19 May, 2023 07:26 PM
#JharkhandNews #RanchiNews #MGNREGAYojana #GiridihNews #MNREGAScam #MGNREGAYojanaGhotala #Pond
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को रोजगार देने वाला से मनरेगा योजना से अब गरीबों को कम दलालों को अधिक लाभ हो रहा है।
रांची: केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को रोजगार देने वाला से मनरेगा योजना से अब गरीबों को कम दलालों को अधिक लाभ हो रहा है। गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखंड के कल्हवार पंचायत में जो कुछ हुआ उसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, डुमरी प्रखंड के कल्हवार पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब का निर्माण कागज कलम में तो हुआ, लेकिन धरातल में कोई तालाब ही नहीं बना और इस योजना को लेकर मुखिया, पंचायत सेवक और संबंधित मनरेगा कर्मियों द्वारा इस योजना के लिए चौसठ हजार दो सौ साठ रुपये निकाल लिए गए।