Edited By Khushi, Updated: 15 May, 2025 10:05 AM

रांची: झारखंड में भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीसरे पक्ष के बतौर हस्तक्षेप का मौका देकर शर्मनाक काम किया है।
रांची: झारखंड में भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीसरे पक्ष के बतौर हस्तक्षेप का मौका देकर शर्मनाक काम किया है।
"भाजपा को देश में माफी यात्रा निकालनी चाहिए"
भक्त ने कहा कि यह मोदी सरकार की कूटनीतिक नाकामी है। भाजपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा को देश में माफी यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि शिमला समझौते का उल्लंघन भारत के लिए विश्व मंच पर रणनीतिक क्षति है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा पोषित ट्रोल सेना और इसके मंत्री ने अनर्गल और अपमानजनक वक्तव्य जारी किए हैं। इनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए थी। यहां तक कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार वालों के खिलाफ भाजपा आईटी सेल के लोगों ने गालियों और अभद्र टिप्पणियों द्वारा सोशल मीडिया में मोर्चा ही खोल दिया। यह आश्चर्यजनक नहीं है कि न मोदी, न उनकी सरकार और न ही उनकी पार्टी की ओर से किसी ने देश के लिए प्रतिबद्ध कर्नल सोफिया कुरैशी और विक्रम मिस्री से सार्वजनिक माफी मांगी है और ट्रोल-अपराधियों की निंदा की है।
"भाजपा और उसकी सरकार अपने आचरण के लिए देश से माफी मांगे"
भक्त ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण में गोदी मीडिया पूरे ऑपरेशन के दौरान झूठी खबरें और उन्माद परोसते रहे। गोदी मीडिया ने भारत की दुनिया भर में जग हंसाई की और सेना के बार-बार के स्पष्टीकरण के बावजूद युद्ध संबंधित झूठे दावे फैलाते रहे। भाजपा की केंद्र सरकार गोदी मीडिया के खिलाफ कार्रवाई के बजाय तथ्यपरक पत्रकारिता करने वाले द वायर, 4 पीएम जैसे चैनलों और यूट्युबरों पर कार्रवाई करती रही है। विपक्ष के एकजुट सहयोग के बावजूद भाजपा ऐसे अवसरों में भी अपनी क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों में लिप्त रही। यह उचित होगा कि भाजपा और उसकी सरकार अपने आचरण के लिए देश से माफी मांगे।